मेरठ । पूर्व PM स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान किया।
कांग्रेस सेवा दल के महानगर अध्यक्ष विनोद सोनकर और सीनियर नेता पंडित नवनीत नागर के नेतृत्व में कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे। वहां इंदिरा गांधी के फोटो पर फूल अर्पित किए। इसके बाद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।