मेरठ । इनरव्हील क्लब ने गरीब कन्याओं को बढ़ावा देने के लिए मीटिंग में 2 प्रोजैक्ट बताए।
आपको बता दें कि इनरव्हील प्लैटिनम की मासिक सभा दिनांक 4 नवम्बर को भारवाड़ी भोज में की गयी। इस सभा में पूनम रस्तोगी को सम्मानित किया गया। इसमें क्लब मैम्बर द्वारा एक गेम खिलाया गया जीतने वाले को गिफ्ट दिया गया। पूनम रस्तोगी द्वारा दीप प्रज्वलित किया। सभा को सफल बनाने में अध्यक्ष मनीषा सिंघल, शिखा गुप्ता, रेनू बंसल, निर्मल जिंदल, प्रभा गुप्ता, निशा रस्तोगी, पारूल, सरिता, पूनम, विभा, शशी, इन्दु, प्रभा अग्रवाल, आचल, रूची गर्ग का सहयोग था। इनके 2 प्रोजैक्ट गरीब कन्या की शादी में सिलाई मशीन देना और एक कन्या की साल भर फीस देना।