इफ्तेखार अहमद का बड़ा बयान, कहा- मदरसा कब्जाने को लेकर आजम खां पर होगी कार्रवाई

0
293

मेरठ । मदरसा बोर्ड चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद गुरुवार को मेरठ मदरसों का निरीक्षण करने पहुंचे। गुदड़ी बाजार में मदरसों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बात की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आजम खां पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कल रामपुर में एक पुराने मदरसे की निरीक्षण किया। जिसपर आजम खां का कब्जा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मदरसे में स्व. जौहर अली शिक्षक थे। आजम खां उनके नाम पर दुकान चला रहे हैं, विवि भी उनके नाम पर बनवाया गया है। लेकिन मदरसे में अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन मामले में एफआईआर भी कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here