मेरठ । अब वाणिज्य कर विभाग GST पंजीयन लेकर इमानदारी से कारोबार करने और Tax देने वाले व्यापारियों को सम्मानित करेगा। इसके लिए विभाग की तरफ से मुहिम आरम्भ कर दी गई है।
UP व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल और वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को मंगल पांडे नगर स्थित वाणिज्य कर भवन में एक समारोह में व्यापारियों को सम्मानित किया था। इसी के साथ अब वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी, व्यापारियों को पंजीयन के लिए प्रेरित करने और उन्हें सम्मानित करने की मुहिम चला रहे हैं। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन प्रिंस कुमार के निर्देशन में पंजीयन मुहिम तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि GST पंजीयन लेकर इमानदारी से कारोबार करने और Tax देने वाले व्यापारियों को विभाग प्रत्येक संभव सहयोग करेगा और सहूलियत देगा। किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होगा।