इस्माईल कॉलेज में हुआ सीखो कमाओ और छा जाओ प्रोग्राम का आयोजन

0
288

मेरठ। इस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ में गुरुवार को गृह विज्ञान विभाग द्वारा मिशन शक्ति प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों के लिए स्वावलंबन सीखो कमाओ और छा जाओ प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना अपने कौशल के योग द्वारा आय अर्जित कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना था। प्रोग्राम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अनीता राठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया गया। प्रोग्राम में छात्राओं द्वारा विभिन्न जैसे वीर मूंग की दाल, भेल पुरी, हलवा, मटर की चाट, गोलगप्पे आदि तथा हैंडीक्राफ्ट के स्टाल लगाए गए। छात्रों द्वारा बनाए गए व्यंजनों की गुणवत्ता को देखकर स्टालो पर भीड़ लगी रही। प्रोग्राम में उपस्थित सभी ने प्रोग्राम की बहुत तारीफ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here