मेरठ: आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल पल्लवपुरम मोदीपुरम कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें पल्लवपुरम मोदीपुरम में आने वाले समय में रामलीला कराने हेतु विचार विमर्श किया। इस बैठक में अध्यक्ष संजय ठाकुर द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए पांच पांच सदस्यों की कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसका बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी गणों ने सर्व सहमति से पारित किया। सभी कमेटी में शामिल सदस्य प्रतिदिन क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं से मिलकर उन्हें अपने उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल में जोड़ने का कार्य करेंगे सभी सदस्यों का लक्ष्य कम से कम 251 व्यापारियों को जोड़ने है। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, वित्त मंत्री सुनील गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अश्वनी राठी, उपाध्यक्ष नेपाल कश्यप, संगठन मंत्री अजय राठौर, मीडिया प्रभारी शुभम सैनी, सचिव प्रदीप कुमार, सचिव वसीम सैफी, सचिव शाहरुख, तुषार ठाकुर, यश ठाकुर आदि मौजूद रहे।