मेरठ । जैन नगर स्थित महावीर शिक्षा सदन के निकट पार्क में एंटी रोमियो स्क्वायड ने घूम रहे लड़कों से पूछताछ की। इस दौरान छात्राओं ने दूसरे इलाकों में युवकों द्वारा स्टंटबाजी करने और छेड़खानी करने की शिकायत भी की।
छात्राओं से श्री महावीर शिक्षा सदन के बाहर एंटी रोमियो स्क्वायड में शामिल लता और अनुराधा ने वार्ता की। इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कहा कि यदि उनके साथ कोई अभद्रता करे अथवा छेड़खानी करे तो उसकी सीधी जानकारी दें। महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को अपने मोबाइल नंबर भी दिए और कहा कि यदि असुरक्षित फील करें तो उन्हें फ़ौरन कॉल करें।