मेरठ। जिला अस्पताल सहित मेरठ के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में लगी एंबुलेंस पर ड्राइवरों को बर्खास्त किया गया है जिसको लेकर सभी ड्राइवर एकजुट होकर गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और अपनी मांग को लेकर एक सरकार को ज्ञापन सौंपा।
जापान में उन्होंने कहा है कि जिस तरह के समय में बर्खास्त किया गया है यह गलत है क्योंकि करुणा काल में हम लोगों ने ही लोगों की हर संभव मदद की है ।हम लोगों द्वारा ही करो ना मरीजों को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर तक पहुंचाने का काम किया था और अब अस्पताल हमें बर्खास्त कर रहा है हमारी मांगे कि हम दोबारा नौकरी दी जाए और हमारी वेतन भी बढ़ाई जाए ड्राइवरों ने चेतावनी दी है ।कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो हम आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।