मेरठ । मेरठ के एक्टिविटी क्लब ने कनोहरलाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि डॉ मीनू गुप्ता भूतपूर्व विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसरए बॉटनी एवं प्लांट कंजर्वेशन सोसायटी की फाउंडर रही।
आपको बता दें कि रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज मेरठ कॉलेज ने (अपने आधुनिक किचन गार्डन के लिए जड़ी-बूटियों का चयन करें) विषय पर औषधीय पौधों पर जानकारियों से परिपूर्ण लाभदायक व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्माननीय प्रोफेसर राकेश गुप्ता डॉक्टर मीनू गुप्ता प्राचार्य डॉ अलका चौधरी जी ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। उन्होंने PPT प्रेजेंटेशन द्वारा अपनी बात को बहुत रुचिकर बनाकर प्रस्तुत किया। शिक्षिकाओं को और छात्राओं को साथ लाए बहुत सारे पौधों दिखाकर उनसे परिचय करवाया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन क्लब की समन्वयक डॉ वेणु वनिता ने किया। कार्यक्रम में सहसंयोजन पूजा राय एवं स्मृति यादव ने किया। एक्टिविटी क्लब की सदस्य फातिमा हसन, कौशल, राकेश परिहार, हर्षी गोयल रहे।