मेरठ। मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को मेरठ की प्रतिभावान बेटियों व बेटो ने जिले की कमान संभाल ली। एक दिन के लिए आठ विभागों में बेटियों और बेटो के हाथ में कमान रही। उन्होंने सीडीओ, डीडीओ, डीपीओ आदि पदों पर बैठते ही महिलाओं और बेटियों के कल्याण के लिए अफसरों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं और बेटियों को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाए। बेटियां किसी से कम नहीं।
मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को मेरठ की प्रतिभावान बेटियां भूमिका चौधरी ने सीडीओ, रुचिका गुप्ता ने डीडीओ, शीतल तोमर ने डीपीओ, शिवानी सैनी ने वन स्टाप सेंटर की मैनेजर समेत 8 ने महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली। सीडीओ, डीडीओ, डीपीओ और अन्य अधिकारी बगल में बैठे। कुर्सी पर बैठते ही मेरठ की बेटियों ने अफसरों से महिलाओं और बेटियों, छात्राओं के कल्याण के कार्यो की जानकारी ली। सांकेतिक भूमिका के निर्वहन का जिले में यह बड़ा आयोजन हो रहा है। अधिकारियों ने भी मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम में बेटियों को आवश्यक जानकारी दी।