एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन हुई अलर्ट

0
262

मेरठ । भारत में एक बार फिर कोरोना ने नए तेवर के साथ दस्तक दी है। कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट की गंभीरता को देखते हुए वेस्ट UP में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बात करें अगर मेरठ की तो मेरठ में एक बार फिर पुलिस सड़कों पर है और लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दे रही है। यह तस्वीरें मेरठ के सबसे भीड़भाड़ वाले घंटाघर इलाके की है।

पुलिस लाउडस्पीकर से लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिर से लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। ताकि कोरोना महामारी से लड़ा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करना शुरू नहीं किया तो पुलिस सख्ती से पालन करवाएगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़कों पर उतरकर लोगों को मास्क दिए इसके अलावा सड़क पर घूम रहे बिना मास्क के लोगों को मास्क पहनने की हिदायत भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here