मेरठ । मंगलवार को एक व्यक्ति ने SSP ऑफिस पहुँचकर अपने साथ हुई मारपीट के आरोपी पर पल्लवपुरम पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाकर SSP से शिकायत कार्रवाई की मांग की।
आपको बता दे कि दरअसल थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दीपक कुमार नाम का एक व्यक्ति मंगलवार को SSP कार्यालय पहुंचा और दीपक ने बताया कि उसके साथ सुखविंदर नाम के व्यक्ति ने मारपीट की थी और अब मेरी हालत में लोगों को आता देख छोड़कर फरार हो गया था। जिसको लेकर सुखविंदर को नामजद करते हुए दीपक ने थाना पल्लवपुरम में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन थाना पल्लवपुरम पुलिस ने सुखविंदर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके चलते पीड़ित मंगलवार को SSP कार्यालय पहुंचा और उसने थाना पल्लवपुरम पुलिस की शिकायत करते हुए आरोपी सुखविंदर पर कार्यवाही की मांग की। वहीं SSP ऑफिस पर मौजूद अधिकारियों ने पीड़ित की बात सुनकर कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।