मेरठ । खरखौदा थाना क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी एक युवती के साथ किठौर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक शादी का झांसा देकर 1 साल तक दुष्कर्म करता रहा। आरोप यह है कि वह तय वक्त पर बारात लेकर नहीं पहुंचा।युवती के दबाव बनाने पर आरोपी ने उसे 1 लाख लेकर चुप रहने के लिए कहा। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने उसे तेजाब डालने की धमकी दी। पीड़िता ने SSP कार्यालय में तहरीर दी है। लोहिया नगर के रहने वाली युवती के मुताबिक, किठौर थाना क्षेत्र के एक युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फसा लिया तथा शादी का झांसा देकर वह उसके परिवार में आता जाता रहा। वह बहाने बनाकर उसे अपने साथ ले जाता था और उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। पीड़िता के मुताबिक, जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने 17 नवंबर को बरात लाने का आश्वासन दिया, लेकिन आरोपी तय वक्त पर बरात लेकर नहीं पहुंचा। पीड़ित युवती ने आरोपी पर फिर से शादी के लिए दबाव बनाया। आरोपी युवक समेत उसके परिवार वालों ने युवती कि अस्मत की क़ीमत एक लाख रुपए लगाई एवं कहां कि कीमत लेकर ये सब भूल जाए। आरोपी ने युवती को चेतावनी दी कि यदि वह नहीं मानी तो वह उस पर तेजाब डाल देगा। पीड़िता ने मामले की शिकायत पहले थाने पर दी। परंतु कार्यवाही नहीं होने पर नहीं होने पर पीड़ित युवती SSP ऑफिस पहुँचकर शिकायत दर्ज करायी।