एक ही मंच पर नजर आएगे अखिलेश और जयंत, 7 दिसम्बर को होगी रैली

0
264

मेरठ । रालोद और सपा गठबंधन की पहली रैली सात दिसंबर को मेरठ में होगी। इसी रैली में गठबंधन के एलान के साथ सीटों की घोषणा भी हो सकती है। इसके बाद पश्चिम में चौधरी जयंत और अखिलेश यादव एक साथ रैली में नजर आएंगे। जयंत की दबुथवा में दो दिसंबर को होने वाली रैली की तारीख इसी वजह से बदली गई है। रैली स्थल अभी तक दबुथवा में ही रखा गया है। एक-दो दिन में दोनों पार्टी की तरफ से रैली की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। बागपत और मुजफ्फरनगर में अधिकतर सीटों पर रालोद ही लड़ेगा। सूत्रों की मानें तो बागपत की सभी तीन सीटों बागपत, बड़ौत और छपरौली विधानसभा पर रालोद ने दावेदारी की है। मुजफ्फरनगर में छह सीटों में से चरथावल को छोड़कर बाकी पांच सीटों पर रालोद की दावेदारी है। चरथावल सीट सपा के खाते में जाने की चर्चा है। इस सीट से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के बेटे पूर्व विधायक पंकज मलिक सपा प्रत्याशी बन सकते हैं। मलिक कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here