मेरठ । ओटीएस को लेकर ऊर्जा मंत्री की चिट्ठी जनप्रतिनिधियों को सौंपी है। उनसे बिजली उपभोक्ताओं तक योजनाओं की जानकारी पहुंचवाने का आह्वान किया।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए बकाए पर सरचार्ज पर शत प्रतिशत माफी को लेकर लागू की गई एकमुश्त योजना की सफलता के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा है। इसमें उनसे अपेक्षा की है कि वह बिजली उपभोक्ताओं तक योजना की जानकारी पहुंचाएं। अधिशासी अभियंता द्वितीय सोनू रस्तोगी ने ऊर्जा मंत्री का पत्र सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम व अन्य जनप्रतिनिधियों को सौंपे। इसी के साथ उनसे एकमुश्त योजना की सफलता के लिए सहयोग मांगा।