मेरठ में ओमिक्रान वैरिएंट और कोरोना की नई लहर की आशंका को देखते हुए शासन के आदेश पर आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा माक ड्रिल कराई गई है। कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था की तैयारियों की पड़ताल भी अधिकारियों के द्वारा की गई है।
मेरठ सीएमओं डॉ अखिलेश मोहन की मौजूदगी में आज अधिकारियों ने मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज, एनसीआर मेडिकल कालेज एवं सुभारती अस्पताल के अलावा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर माक ड्रिल की है। जहा अस्पतालों में वेंटिलेटर, वाइपैप एवं आक्सीजन आपूर्ति के उपकरणों को चलाकर भी देखा गया है। वही मेरठ सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि माकड्रिल को लेकर सभी सीएचसी प्रभारियों को अलर्ट किया गया है। बच्चों में संक्रमण, ओमिक्रोन एवं तीसरी लहर से पहले चिकित्सा महकमा पूरी तरह तैयार है ।