मेरठ । देर रात कंकरखेड़ा में थाना क्षेत्र में रेत से भरा एक ट्रक पलट गया। चालक ट्रक पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे पर इस दौरान भीषण जाम लग गया। जानकारी पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल कर पुलिस ने सुबह होने से पहले जाम भी खुलवाया।
आपको बता दें कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरधना रोड स्थित जंगेठी गांव के सामने सोमवार देर रात सरधना की ओर से आ रहा रेत से भरा तीव्र रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। बताया जाता है कि एक बाइक सवार एक युवक गलत दिशा से बाइक ला रहा था। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू होकर सड़क के बीचो बीच पलट गया। ट्रक का सारा रेत सड़क पर बिखर गया। ट्रक पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आने-जानेवालों ने ट्रक चालक को किसी तरह बाहर निकाला। इस दौरान सड़क पर भीषण जाम लग गया। वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जानकारी पर पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने क्रेन के जरिए ट्रक को सड़क किनारे करवाया। जिसके बाद पुलिस ने जाम में फंसे राहगीरों को उनके स्थान के लिए रवाना किया। पुलिस ने घायल चालक को पास के एक हास्पिटल में एडमिट कराया। जहां घायल चालक का इलाज चल रहा है। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना कहना है कि ट्रक पलटने की जानकारी मिली थी। जानकारी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करवा दिया गया है।