मेरठ । शुक्रवार को कंकरखेड़ा क्षेत्र के कासमपुर व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश लोधी के नेतृत्व में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर संविधान दिवस मनाया गया। BJP नेता संजीव मंगवाना ने बताया कि 9 दिसंबर 1947 को संविधान मैम्बर का पहला सेशन आयोजित हुआ था। जिसमें संविधान सभा के 207 मैम्बर मौजूद थे। संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. BR अंबेडकर थे। संविधान को लिखने में 2 साल 11 माह और 18 दिन का वक्त लगा था। संविधान सभा के मैम्बर ने हाथ से लिखकर हिंदी और अंग्रेजी की दो कॉपियां हस्ताक्षर समेत तैयार कर 26 नवंबर 1949 को राष्ट्र को सौंपी थी। संविधान को सर्व समाज के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया था। जिससे सभी स्वाभिमान से अपना जीवन यापन कर सकें। संविधान दिवस की बधाई देते हुए सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इस दौरान पिंटू सिंह, हंसराज गुंजन, हर्ष, श्यामसुंदर गोयल, अमित, मोहनलाल कर्दम, सुमित, आदित्य आदि मौजूद रहे