मेरठ। NSUI ने गुरुवार को कमिश्नरी पार्क में बैठकर कंगना राणावत की सद्बुद्धि के लिए हवन किया गया व कंगना राणावत के पोस्टर भी जलाए गए। इस दौरान अध्यक्ष सूर्यांश तोमर ने कहा है कि कंगना राणावत ने कहा कि सन 2014 में आजादी मिली और 1947 में वह भीख थी। यह शब्द कहकर कंगना ने देश के शहीदों का अपमान किया है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत चौधरी ने कहा है कंगना राणावत ने शहीदों को अपमानित किया है। शहीद भगत सिंह सुखदेवए, राजगुरु अशफाक उल्ला खां, तमाम स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने खून की एक एक बूंद से देश को आजादी दिलाई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भीख में पुरस्कार मिल सकता है। आजादी नहीं महामहिम राष्ट्रपति जी से हम निवेदन करते हैं कि उनका पदम श्री पुरस्कार वापस ले। जिसमें उपस्थित सेवादल जिला अध्यक्ष नितीश भारद्वाज, मगन शर्मा, डॉक्टर जुनेद, हर्ष ढाका, शरद तोमर, शोएब खान, हिमांशु पंडित आदि रहे