मेरठ । मंगलवार को मवाना में थाना क्षेत्र के गांव मटोरा में एक विवाहिता का शव कमरे में लटका मिला। आनन-फानन में ससुरालवालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मायके वालों को सूचना तक नहीं दी गई। किसी तरह मामले की सूचना पर मृतक के भाई ने पुलिस को अपनी बहन की हत्या की सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और श्मशान पहुंचकर भी लोगों से पूछताछ की है। बाद में पुलिस ने पति को अपनी हिरासत में ले लिया। मामले में पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।
गांव मटौरा के रहने वाले सनी ऊर्फ अंकित ने 7 साल पहले सुराना के रहने वाली लता के साथ प्रेम प्रसंग के चलते कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों के बीच ठीक तालमेल चला, परंतु कुछ वक्त से दोनों के बीच लड़ाई चल रही थी। लता का शव मंगलवार को उसके कमरे में लटका मिला। ससुरालवालों ने पुलिस और महिला के परिवार वालों को जानकारी दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, मामले की सूचना होने पर मृतका के भाई पवन ने बहन की हत्या कर शव जलाने का दोष लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस गांव पहुंची और सूचना की। फिर श्मशान घाट पहुंची जहां महिला का अंतिम संस्कार हो चुका था। बाद में पुलिस ने मामला संदिग्ध समझते हुए विवाहिता के पति सनी को हिरासत में लेकर जांच आरंभ कर दी है। इस संबध में SI अवधेश कुमार ने बताया कि मृतका के पति को हिरासत में ले लिया। भाई पवन द्वारा तहरीर दी जा रही है। तहरीर के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।