मेरठ – दिवाली के उपलक्ष्य में पर्यावरण एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दीपावली मिट्टी के दीयों वाले प्रोग्राम के तहत कमिश्नरी चौराहे पर आने जाने वाले लोगों को मिट्टी के दीये वितरित किए गए।
क्लब निदेशक पीयूष गोयल, आयूष गोयल ने बताया कि यह प्रोग्राम दीपावली तक लगातार चलेगा। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया गया कि दीपावली के फेस्टिवल पर सिर्फ मिट्टी के स्वदेशी दीपक जलाएं ताकि कुम्हारों को भी रोजगार मिले और उनकी भी दीपावली खुशियों भरी हो। वहीं समाजसेवी विपुल सिंघल ने अपील की कि इस दीपावली पर मिट्टी के दीये खरीदें और गरीब कुम्हारों को खुश करें। मिट्टी के दीपक जलाने से पर्यावरण भी साफ रहता है।