मेरठ । दिन का तापमान सामान्य से कम होने के बावजूद मेरठ में गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। आद्रता का स्तर बढ़ने से उमस बढ़ गई है। इससे कम तापमान में भी भीषण गर्मी का अहसास बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक छह मई तक ही तापमान सामान्य अथवा इससे नीचे रहने की उम्मीद है। सात मई से एक बार फिर से मौसम का रुख बदलेगा और तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में बढ़ोतरी और भीषण गर्मी के दौर में बीच-बीच में राहत मिलती रहेगी। यानी मई पूरी तरह से शुष्क और भीषण गर्मी में नहीं बीतेगा। बुधवार को 11 बजे मेरठ में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य है। कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के आसार बने हुए हैं।