मेरठ । 50 लाख रुपये के कर्ज के नीचे दबे पार्षद ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर हालत में पार्षद को परिवार वालों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
आपको बता दे कि लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद निवासी आसिफ पुत्र हबीब वार्ड 71 से पार्षद हैं। आसिफ मिठाई की दुकान करते हैं। उन्होंने कुछ वक्त पहले दिल्ली में स्क्रैप का काम आरम्भ किया था। उस वक्त उन्हें कारोबार में घाटा हो गया। इस दौरान उन पर 50 लाख रुपये का कर्जा हो गया। इसी को लेकर आसिफ लगातार मानसिक रूप से परेशान थे। शनिवार रात आसिफ ने डिप्रेशन के चलते जहर खा लिया। परिवार वालों ने उन्हें लोकप्रिय हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस को सूचना दी गई। डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।