मेरठ से मोहसिन खान संवाददाता। न्यूट्रिमा अस्पताल गढ़ रोड पर निशान रहित स्थान सर्जरी की संजीव कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात डॉ सुधि अग्रवाल कंबोज ने इस नवीन टेक्निक के विषय में अस्पताल में काम कर रहे कर्मचारियों को बताया ।
तत्पश्चात डॉक्टर रोहन वह डॉक्टर सुधि ने निशान रहित स्तन की गाठो की सर्जरी दिखाई ।अंत में बेस्ट कैंसर मरीजों की सेवा में कार्यरत कर्मचारियों नंदकिशोर , सत्येंद्र, अंजलि, जागीर को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन स्तन तथा एंड्रोक्रिन सर्जरी विभाग न्यूट्रिमा अस्पताल द्वारा की गईं । कार्यक्रम में अस्पताल के सभी डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद रहे।