मेरठ – भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पहले ऐलान के तहत आज कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर कलक्ट्रेट के मेन गेट पर पहुंच गए।
यहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस ने कहासुनी हो गई और वे जबरदस्ती भीतर घुस गए। यहां उन्होंने नारेबाजी कर धरना आरंभ कर दिया। उन्होंने लखीमपुर खीरी प्रकरण में सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। धरने पर प्रशांत, टीटू, सतवीर, महकार आदि रहे।