मेरठ । गोरखपुर के रहने वाले कालीशंकर द्वारा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने एवं आपसी सौहार्द्र खराब करने को लेकर पार्टी नेताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, जीतू सिंह नागपाल, शैंकी वर्मा, दीपक सिरोही, जीशान अहमद ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर एसएससी के नाम ज्ञापन दिया। इसमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव को लेकर गोरखपुर के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।