मेरठ । शनिवार को AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी मेरठ आएंगे। वह बिजली बंबा बाईपास पर जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के नेता जनसभा की तैयारियों में जुटे है। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रशासन के जनसभा की अनुमति ले ली गई है। सभा में जेल से अतीक अहमद द्वारा लिखा गए पत्र भी पढ़कर सुनाया जाएगा। नौचंदी मैदान में होने वाली जनसभा को पार्टी ने प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने की वजह से रद्द कर दिया था।