मेरठ । कश्मीर के व्यापारी को सरधना के एक पूर्व सभासद ने 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया। उसने 20 लाख रुपये के कश्मीरी व्यापारी से सेब खरीदे और फर्जी चेक देकर फरार हो गया। उसको खोज करते हुए बुधवार को पीड़ित व्यापारी कुछ लोगों के साथ सरधना पहुंचा। यहां उन्होंने पुलिस को मामले से रूबरू कराया और नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। दबिश के दौरान पूर्व सभासद घर से फरार मिला।
जम्मू के जिला कुलगांव के रहने वाले फारूख अहमद पुत्र मोहम्मद रमजान ने बताया कि वह सेब का कारोबारी है। कुछ दिन पहले सरधना के मोहल्ला आजादनगर के रहने वाले एक पूर्व सभासद ने उनसे संपर्क किया। इसी बीच उसने उनसे करीब 20 लाख रुपये के सेब खरीद लिए। वहां से गाड़ी लोड कराकर भेज दी। बदले में उन्हें 10-10 लाख रुपये के 2 चेक दे दिए। चेक शाम में दिए गए जिस वजह से वह उन्हें बैंक में नहीं लगा सके। उन्होंने अगले दिन चेक बैंक में लगाए तो पता चला कि वे जाली हैं। यह देखकर उनके होश उड़ गए। बुधवार को वह पूर्व सभासद की खोज में कुछ लोगों के साथ सरधना पहुंच गया। यहां उन्होंने सरधना पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस को पूर्व सभासद की फोटो भी दिखाई। उन्होंने पूर्व सभासद के विरूद्ध नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी की खोज में दबिश दी परंतु वो गायब मिला। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।