मेरठ । पूर्व PM स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट में प्रोग्राम हुआ। इसमें कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी को भावपूर्ण स्मरण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रोग्राम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, कांग्रेस प्रकोष्ठ के पश्चिमी यूपी अध्यक्ष योगी जाटव, जिलाध्यक्ष कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर प्रभात गौतम सहित तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी के फोटो पर फूल माला अर्पित की। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने तमाम वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया था और देश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाया था। उनके बताये मार्गो पर चलें। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता नसीम कुरैशी, नईम राणा, हाजी यूसुफ कुरैशी, जुबेर नसीम, शहजाद युसूफ, डॉक्टर प्रदीप अरोड़ा, अखिल कौशिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता आसाराम, एसके शाहरुख ने भी इंदिरा गांधी को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।