मेरठ । शहर में अलग-अलग इलाकों में लगे कांवड़ सेवा शिविरों में शिवभक्तों की सेवा की जा रही है। इसी के साथ आकर्षक कांवड़ लाने वालों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
युवा मित्र सेवा संस्था द्वारा 21 जुलाई से कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन लगातार किया जा रहा है, जिसमें सुबह से नाश्ता और खाना शुरू होकर रात एक बजे तक निर्बाध चलता रहता है। शिविर में जोनल असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी भावेन्द्र भास्कर उपस्थित रहे। प्रचार मंत्री अनिल अग्रवाल ने उनका आभार जताया।