सरधना । सोमवार दोपहर कांवड़ मार्ग पर मंढियाई गांव के सामने टाटा मैजिक और कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने CHC में भर्ती कराया जहां से एक किशोरी को मेरठ रेफर कर दिया गया। गनीमत रही कि भिड़ंत के बाद दोनों वाहन सेफ्टी वॉल से टकराकर रुक गईं यदि वाल टूट जाती तो दोनों गाड़ियां नहर में समा सकती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक मंसूरपुर निवासी गुलफाम पुत्र सलमुद्दीन मां अकबरी, पत्नी आसमा, पुत्री काशिफा, सोफिया, पुत्र शहरियान, साद व इजान के साथ मैजिक में सवार होकर सिवालखास रिश्तेदारी में मौत में जा रहा था। जैसे ही उनकी गाड़ी कांवड़ मार्ग पर मंढियाई के सामने पहुंची तो सामने से तेजगति से आ रही कार से उनकी आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़िया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। मैजिक चालक अतीक पुत्र नफीस सहित उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए जबकि कार में सवार जितेंद्र को भी काफी चोट आई। सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां सोफिया की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया जबकि बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उधर, दोनों वाहनों के बीच सड़क पर खड़े होने के कारण मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कराकर यातायात सुचारू कराया।