मेरठ । SSP प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की नौकरी से निरंतर गैर हाजिर चलने वाले व काम के प्रति लापरवाही करने वाले 3 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। उन्होने बताया कि 2 पुलिस कर्मी बिना बताए पिछले कई दिनों से अपनी नौकरी से गैर हाजिर चल रहे है। अपने काम में एक सिपाही लापरवाही बरत रहा था। तीनों को निलंबित कर दिया गया है।
SSP प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 112 डायल पर तैनात मुख्य आरक्षी शिवाकर शर्मा व अमन कपिल बिना जानकारी के निरंतर अनुपस्थित चल रहे थे। जांच के बाद दोनों को निलंबित कर दिया। इसके साथ 112 डायल पर तैनात मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।