मेरठ – हाईवे पर बुधवार देर रात हरिद्वार से दिल्ली की तरफ जा रही एक कार के चालक को दौराला ओवरब्रिज के निकट पहुंचने पर अचानक नींद की झपकी आई। इससे कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर पार करते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक बस में भीड गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शवों को शवगृह भिजवाया और चालक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। वहीं, बस में सवार यात्री हादसे में बाल-बाल बच गए।
पुलिस के मुताबिक, रुड़की रोड सिरचंडी में रहने वाले जगदीश अपने साथी रुड़की निवासी आशू व खट्टा कुशीनगर निवासी महेश शुक्ला के साथ कार से बुधवार देर रात हरिद्वार से दिल्ली की ओर जा रहा था। जगदीश कार को चला रहा था। बुधवार देर रात के लगभग ढाई बजे उनकी कार हाईवे पर दौराला ओवरब्रिज पर पहुंची तो अचानक चालक को नींद की झपकी आ गई। इस पर चालक कार से बेकाबू होकर डिवाइडर को पार करते हुए विपरीत दिशा में दिल्ली से हरिद्वार की ओर जा रही एक बस से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और बस क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार आशू और महेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को पुलिस ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे के किनारे कराया और बस के चालक को हिरासत में लिया। वहीं बस में सवार 45 यात्री ठीक है।