मेरठ । सोमवार शाम हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मामले की थाने पर तहरीर दी गई है। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
आपको बता दे कि गड़ीना निवासी गौतम और रविन्द्र सोमवार को बाइक से बहसूमा जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचे उसी दौरान बहसूमा की तरफ से आ रही कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। मौके पर इकठे लोगों को देखकर कार सवार कार को छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में ले ली। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उधर, मामले की थाने पर तहरीर दी गई है।