मेरठ । उत्तर प्रदेश में जहां सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा कर रही है, वहीँ महिलाओं की सुरक्षा देखने को कम मिलती है। ऐसा ही मामला मेरठ के किला परीक्षितगढ़ से सामने आया है जहां एक नाबालिग छात्रा ने किला परीक्षितगढ़ के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है।
आपको बता दें किला परीक्षितगढ़ की रहने वाली नाबालिग छात्रा ने किला परीक्षितगढ़ के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाते हुए बताया कि लीलु नाम के व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत लेकर वे थाना परीक्षितगढ़ गई पर परीक्षित गढ़ पुलिस अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पीड़ित छात्रा SSP कार्यालय पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई।