मेरठ । बुधवार को गन्ना क्रय केंद्र चालू न होने के विरोध में नवादा गांव के किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने गन्ने लेकर गुजर रहे ट्रकों को रोक कर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही मिल अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने 2 दिन में क्रय केंद्र चालू कराने का आश्वासन देकर किसानों को शांत कराया।
किसानों के मुताबिक 9 नवम्बर से मिल में पैराई सत्र आरंभ हो गया। बाकी गांवों के साथ-साथ उनके यहां भी क्रय केंद्र मिल ने लगाया। अन्य गांवों से तो गन्ने का उठान होने लगा, परंतु उनके यहां अभी क्रय केंद्र चालू नहीं हुआ। इसी के विरोध में बुधवार को किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने उधर से गन्ने लेकर गुजर रहे ट्रको को रोका और उनके सामने ही धरना देकर बैठ गए। मिल अधिकारियों को इसका पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की, साथ ही 2 दिन के भीतर क्रय केंद्र चालू कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर किसान शांत हुए।