कुमारी मानसी नाम की छात्रा ने विकास प्राधिकरण पर लगाए अवैध खनन का आरोप

0
292

मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । आपको बता दें मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर में हिंदू बच्चा शमशान घाट है जिस के संबंध में मानसी नाम की छात्रा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मानसी ने विकास प्राधिकरण अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया विकास प्राधिकरण के पात्रा अनुसार हिंदू बच्चा शमशान की भूमि को छोड़ते हुए तलाब को विकसित कराया जाना है। परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा है संबंधित कार्य का ठेकेदार तथा विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त शमशान की भूमि से मिट्टी अवैध रूप से खनन करके निर्मित होने वाली सड़क पर डाल रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है तथा बच्चा श्मशान स्थल पर 5 फुट से अधिक गड्ढे हो गए हैं। जिससे आम जनमानस की समस्या और बढ़ गई है। जिससे गहरे गड्ढे होने के कारण जलभराव हो जाएगा बच्चों का अंतिम क्रिया नहीं हो पाएगी। मानसी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि इस समस्या को अति गंभीर मानकर बच्चा श्मशान स्थल से उठाई गई मिट्टी को तत्काल उसी स्थान पर डलवाया जाए और श्मशान की भूमि तथा उसकी मिट्टी को खुर्द बुर्द ना किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here