मेरठ । हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर हाजी गल्ला के सोतीगंज में 3 मकान और गोदाम पुलिस ने बुधवार सुबह कुर्क कर लिए। गैंगस्टर के तहत यह कार्रवाई की गई है। पहले हाजी गल्ला की पटेल नगर में स्थित एक कोठी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया था।
सोतीगंज के शातिर वाहन चोर और कबाड़ी हाजी गल्ला के विरुद्ध सदर बाजार थाने में गैंगस्टर के तहत केस दर्ज किया गया था। हाजी गल्ला की सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी खुली हुई है। वाहन चोरों और कबाड़ियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए मेरठ पुलिस ने हाजी गल्ला की पटेल नगर की कोठी को कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर के तहत कब्जे में लिया था और कुर्क किया था। बुधवार सुबह मेरठ पुलिस की टीम SDM सुनीता सिंह संग सोतीगंज में हाजी नईम उर्फ गल्ला के 2 मकान और गोदामों पर पहुंची और यहां जब्त करने की कार्रवाई की। तीनों मकानों को पुलिस ने कुर्क कर अपने कब्जे में लिया है। सभी मकान और गोदामों पर पुलिस ने नोटिस भी लगा दिया है। गल्ला की बाकी की बेनामी संपत्तियों की भी जांच चल रही है। इससे पहले डीएम के.बालाजी ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई को स्वीकृति प्रदान की।