मेरठ । संजय पब्लिक इंटर कॉलेज कृष्णा नगर डौरली के छात्र एवं जटौली के रहने वाले वुशू खिलाड़ी शुभम पंवार का कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने वेलकम और सम्मान कर उत्साहवर्धन किया।
बुधवार को विधायक खिलाड़ी के घर पहुंचे और खिलाड़ी के साथ ही परिवार वालों को भी बधाई दी। इस दौरान जगत सिंहए सूरजपालए हरि सिंहए हेमंत रावए ऋतिकए गौरवए संदीपए राजूए उत्कर्षए कुसुम देवीए दीपकए सोनियाए रूद्रए राधामोहनए अनंतए प्रीतिए सत्यवीरए अवनीए सुभाष और शिवानी चौधरी मौजूद रहे। शुभम पंवार ने 20वीं उत्तर प्रदेश सीनियर एवं सब जूनियर विश्व चैंपियनशिप में आगरा में भाग लिया था। उसने सब जूनियर श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता था।