कैंसर विशेषज्ञ डॉ उमंग मित्तल ने रचा इतिहास 

0
278

मेरठ। डॉक्टर को भगवान का रूप माना जाता है और आज वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर उमंग मित्तल और उनकी टीम ने यह साबित भी कर दिया कि हां डॉक्टर सच में भगवान का रूप होते हैं। डॉ उमंग मित्तल ने नए तरीको से कैंसर का इलाज बहुत ही किफायती खर्च में मेरठ कैंसर हॉस्पिटल में इलाज कर रहे है।

 

आपको बता दे कि मेरठ कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ उमंग मित्तल व उनकी टीम ने मेरठ में एक इतिहास रचा है।अभी तक बहुत मुह और जबड़े के कैंसर के अलग-अलग ऑपरेशन हुये है जिसमे आधा जबड़ा और जीभ को हटा कर नया जबड़ा प्लास्टिक सर्जरी से बनाया जाता था और वे मरीज ठीक हो जाते थे। एक मरीज जिसकी मुह के कैंसर की वजह से नीचे का पूरा जबड़ा निकालना पड़ा, जिससे उनकी जिंदगी बहुत ही दुखदायक हो जाती थी। डॉ उमंग मित्तल और डॉ भानु प्रताप की टीम ने मिलकर एक नया पूरा जबड़ा बनाया। उसके लिये उन्होंने पैर की एक हड्डी जिसे फिबुला कहते है। उसे लेकर मॉडिफाई किया और लगाया ऑपरेशन के 12 दिन के बाद मरीज बिलकुल स्वस्थ है। वह निगल सकता है तथा मुह से तरल प्रदार्थ भी ले सकता है तथा बोल भी रहा है। डॉ उमंग मिथल कैंसर के क्षेत्र में न केवल मेरठ तथा पूरी पश्चिम उत्तर प्रदेश में कैंसर का बहुत ही कम खर्चा में इलाज करते हैं, जो कि मेट्रो सिटी के मुकाबले काफी कम है। आगे आने वाले समय में भी डॉ उमंग मित्तल नए तरीको से कैंसर का इलाज बहुत ही किफायती खर्च में मेरठ कैंसर हॉस्पिटल में इलाज कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here