मेरठ । कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में दिनांक कैरियर काउंसिलिंग सेल के द्वारा करियर काउंसलिंग फॉर सिविल सर्विस एंड ऑप्शंस फॉर गर्ल्स विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ अलका चौधरी एवं मुख्य वक्ता ऋतु भारती (निदेशक अमात्य आई.ए.एस, पी.सी.एस अकादमी ) के द्वारा किया गया। अमात्यआई.ए.एस, पी.सी.एस अकादमी की निदेशक श्रीमती ऋतु भारती ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से छात्राओं को सर्वप्रथम करियर प्लान के विषय में बताते हुए कहा कि कनऊ योर वैल्यूज लिंक योर मेजर योर कैरियर लर्न एबॉट स्किल्स और करियर मैनजमेंट के अंतर्गत सेल्फ असेसमेंट स्किल्स डेवलपमेंट का ध्यान छात्राओं को अपने कैरियर का चयन समय रखना चाहिए। उन्होंने यह बताया कि छात्राओं को IAS, PCS की तैयारी करते समय किन- किन नियमों का पालन करना चाहिए। स्नातक करते हुए भी छात्रायें IAS, PCS की तैयारी करते हुए कम समय में अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती हैं।