मेरठ से मोहसिन खान संवाददाता । कोरोना व कचरे से आजादी दिलाने के लिए एक महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमे लोगो को जागरूक किया जाएगा। कोरोना और डेंगू महामारी से कैसे बचाव किया जा सकता है । साथ कूड़े कचरे से भी अपने देश को कैसे आजाद किया जा सकता है। इस महाअभियान पहल को शरू करने में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जेपी रेजीडेंसी कॉलोनी और स्वयं मीडिया एंड प्रोडक्शन का सहयोग होगा।
बता दे मवाना रोड स्थित रेडियो नगीन 107.8 Fm के ऑफिस पर करोना फ्री इंडिया और कचरे से आजादी को लेकर स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला महिला चिकित्सालय, उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी ,जेपी रेसिडेंस कॉलोनी, भाजपा के विधायक सत्यवीर त्यागी और स्वयं मीडिया एंड प्रोडक्शन की टीम मौजूद हुई।
जिन लोगों ने आपस में बातचीत करके इस महाअभियान और लोगों को जागरूक करने का निर्णय उठाया और रेडियो नगीन एफएम 107.8 चैनेल के माध्यम से महाअभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दिया। अभियान सोमवार से शुरू होगा और शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इन टीमों के सहयोग से लोगों को कोरोना और कचरे से आजादी को लेकर जागरूक किया जाएगा।