मेरठ । मंगलवार को हुई कोरोना के 3808 सैंपल की जांच में कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। अमेरिका जाने वाले परिवार के सैंपल की जांच में भी कोई पॉजिटिव नहीं निकला है। अब जिले में दो सक्रिय मरीज हैं। इनमें से एक का घर पर और एक का हास्पिटल में उपचार चल रहा है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि शादी समारोह का सीजन चल रहा है। ऐसे में देखा जा रहा है कि समारोह में भीड़ पहुंच रही है, परंतु कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। समारोह से मास्क, सेनिटाइज गायब हो गया है। कोविड नियमों की अनदेखी अभी सही नहीं है।