मेरठ । जिले में डेंगू के सक्रिय मरीजों की संख्या दस पहुंच गई है। पिछले दो दिनों में नौ सैंपल की जांच में चार कोरोना के नए मरीज मिल चुके हैं। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पांच हो गई है। गुरुवार को 468 सैंपल की जांच में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। डेंगू के छह मरीजों का अस्पताल में और चार का घर पर उपचार चल रहा है।
डेंगू जांच करने वाले अधिकांश मरीजों में मच्छर जनित रोगों की पुष्टि हो रही है। इन मरीजों में जिनमें प्लेटलेट्स कम है इनको प्लेटलेट्स चढ़ाई जा रही है। बुखार में अगर मरीजों को खांसी, बलगम खून का रिसाव होता है। तो यह खतरनाक है। ऐसी स्थिति में देरी ना करें और मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरु कर दें।