मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । आपको बता दें शिवसेना महासचिव धर्मेंद्र तोमर ने DM को ज्ञापन सोपते हुए मेरठ नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुए बताया कि मेरठ अभी कोरोना जेसी महामारी से पूर्ण मुक्त भी नहीं हुआ है कि नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से पूरे जिले को डेंगू वायरल मलेरिया व टाइफाइड जैसी महामारी उन्हें पूरी तरह घेर लिया है, जिसके कारण महानगर व जिले के अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। नगर निगम और जिला पंचायत द्वारा न कहीं फागिंग की जा रही है और ना ही नाली नालों में मच्छर मारने की दवा छिड़काव का हो रहा है। निजी अस्पतालो में डॉक्टर संचालक व मेडिकल स्टोर इलाज के नाम पर मरीजों से धन की लूट में लगे हैं। डेंगू से लगातार मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है, लेकिन नगर निगम जिला पंचायत व स्वास्थ्य विभाग जनता का ख्याल न रख कर अपना समय काटने में लगे हैं, जिससे आम जनमानस में तीव्र आक्रोश व्यस्त है। शिवसेना मांग करती है कि मेरठ जिला व महानगर सुबह नाले नालियों में मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करते हुए शाम को प्रत्येक दिन फागिंग कराये। जिससे जनता को मच्छर से राहत मिल सके तथा साथ ही जनता को महंगे इलाज व दवाइयों के नाम पर लूट रहे निजी अस्पतालों पर भी सख्ती से रोक लगाई जाए।