मेरठ से संवाददाता मोहसिन खान । लाइट और पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि उनके क्षेत्र में लाइट और पानी की समस्या का निवारण किया जाए।
बता दे अब्दुल्लापुर क्षेत्रवासी आज एकत्र होकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में लाइट और पानी की काफी समस्या है, जिस कारण हमें अपने परिवार के साथ रहने में काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हमारी मांग है कि हमारे क्षेत्र में जल्द से जल्द लाइट और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाए नहीं तो हम सभी क्षेत्रवासी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने का काम करेंगे।