मेरठ । कस्बे के रोडवेज स्टैंड के निकट मोहल्ला हीरालाल में खेत में काम कर रहे लोगों के गुल्ली लगने पर विवाद खड़ा हो गया। खेत में काम कर रहे लोग व गुल्ली डंडा खेल रहे युवक दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों के बीच जमकर लाठी-डंडे व पत्थराव हुआ। घटना के दौरान लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें मवाना CHC में एडमिट कराया गया है। एक पक्ष ने गोली चलाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।