मेरठ । जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन व FSSAI के द्वारा शिवम प्लाजा खैर नगर में एक फूड लाइसेंस बनवाने के लिए सभी दवा व्यापारियों को प्रेरित किया।
व्यापारियों के लाइसेंस रिन्यूअल करने में मदद की। इस कैम्प में लगभग 50 से 60 व्यापारियों ने भाग लिया। इस दौरान डीओ अर्चना धीरान व चीफ फ़ूड सेफ्टी अधिकारी शिव कुमार व इलाके के फ़ूड सेफ्टी अफसर सुनील कुमार मौजूद रहे। संगठन की तरफ से सीनियर उपाध्यक्ष मनोज अग्रवालए महामंत्री रजनीश कौशल, ललित गोयल, सुधीर कुमार, राजीव खत्री, संजय, मनोज शर्मा, विकास गुप्ता, अंकुर सहारण, गौरव रस्तोगी आदि मौजूद रहे।