मेरठ । बदमाशों ने राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग वर्ग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति के घर के पास डॉक्टर के मकान में लाखों की चोरी को अंजाम दिया।
गंगानगर स्तिथ एच ब्लॉक में प्रणवीर सिंह चौहान अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। वह अपने भाई फिजिशियन डा. अनिल चौहान के साथ ही क्लीनिक पर बैठते हैं। उनका घर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति के घर के ठीक सामने है। उन्होंने बताया कि वह 10 नवंबर की रात वह घर पर ताला लगाकर साढ़े 8 बजे अपनी ससुराल में पत्नी को वापस लाने के लिए दौराला के मटौर गांव गए थे। जब वह देर रात लौटकर घर पहुंचे तो दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साले की शादी है। जिसके चलते 5 लाख की नकदी घर पर रखी हुई थी। बदमाशों ने 5 लाख की नकदी के अलावा करीब ढाई से 3 लाख रुपये के जेवर भी चोरी कर लिए।