मेरठ । जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से 4 दिसंबर को मेरठ से जनसंख्या पर कानून के लिए रथ यात्रा शुरू होगी जो पूरे प्रदेश में निकलेगी। इस के शुभारंभ के लिए फाउंडेशन के संरक्षक तथा आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश मेरठ पहुंचेंगे और शुभारंभ करेंगे। पांच रथ के साथ करीब 100 वाहनों के साथ रथयात्रा निकाली जाएगी।
हापुर रोड स्थित जगदंबा हॉस्पिटल में पत्रकार वार्ता में फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी गजेन्द्र सिंह नीलकंठ ने बताया कि जनसंख्या वृद्धि सबसे बड़ा अभिशाप है। बेरोजगारी, भुखमरी और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ा संकट बन रही है जिस पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि चुनावी दौर में जनसंख्या नियंत्रण कानून की सख्त जरूरत है जिसके लिए सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया जाएगा।